अक्तूबर 17, 2006

गज़ल

सबकी बात न माना कर
खुद को भी पहचाना कर

दुनिया से लडना है तो
अपनी ओर निशाना कर

या तो मुझसे आकर मिल
या मुझको दीवाना कर

बारिश में औरों पर भी
अपनी छतरी ताना कर

बाहर दिल की बात न ला
दिल को भी तहखाना कर

शहरों में हलचल ही रख
मत इनको वीराना कर
डॉ० कुअँर बेचैन

8 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत सुंदर गज़ल हैं, डॉक्टर साहब.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें.

-समीर लाल

अनूप भार्गव ने कहा…

वाह ! कितनी सुन्दर गज़ल है ।
कुँवर जी की और कविताओं का इन्तज़ार रहेगा ।

अनुराग श्रीवास्तव ने कहा…

धन्य भाग्य!

आशा है आगे से और रचनायें यहाँ पढ़ने को मिलेंगी।

डॅा. व्योम ने कहा…

बहुत ही सुन्दर !! अब डॉ॰ कुँवर बेचैन जी अपनी अन्य कविताएँ भी यहाँ दे सकेंगे। पिछले दिनों कुँवर जी की कविताएँ बी.बी.सी. पर भी देखीं ..... डॉ॰ व्योम

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

समीर जी, अनूप जी, अनुराग जी, और व्योम जी आप सबका बेचैन जी की ओर से शुक्रिया। ये सच है कि कुछ न कुछ नया आप सबको पढने को मिलता रहेगा।

Sumit Pratap Singh ने कहा…

KUNVAR JI KI RACHNA KO PADNE KA KOI BAHANA KAR...
JO ISSE SEEKH MILE USKO MAN ME THANA KAR...

सतपाल ख़याल ने कहा…

सबकी बात न माना कर
खुद को भी पहचाना कर
खूब

गीतिका 'वेदिका' ने कहा…

या तो मुझसे आकर मिल
या मुझको दीवाना कर
बहुत खूब!! आदरणीय कुँअर बैचैन जी! एकदम से आपका ब्लॉग मिला। एकदम ख़ुशी होगयी। follow करना है पर कोई विकल्प नहीं दिखा रहा।
शुभकामनायें
सादर गीतिका 'वेदिका'